लालू मामले में नीतीश की पार्टी ने मांगी पीएम मोदी से सफाई ,भाजपा- जेडीयू के बीच नहीं है सबकुछ ठीक,
17 Jul 2018
भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के बीच का गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बंद कमरे में हुई बैठक के बाद एक बार फिर से दोनों पार्टियों के बीच की खाई सामने आने लगी है। जेडीयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने भाजपा और उसकी कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाया है। लालू यादव को जेल होने और भ्रष्टाचार के कई मामलों में फंसे होने के बाद भी उनके पूरे परिवार के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने को लेकर संजय सिंह ने आज कई सवाल दागे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से इसमामले में सफाई मांगी है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में संजय सिंह ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार लालू यादव की पार्टी से उनके व परिवार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से ही नाता तोड़ा था। अब पूरे मामले को एक साल से अधिक हो गया है लेकिन उनके खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। भ्रष्टाचार के जिस घोटाले के मुद्दे पर बिहार में सरकार गिरी, उस रेलवे टेंडर घोटाले के केस की फाइल की रफ्तार बेहद सुस्त है। यही नहीं सीबीआई ने टेंडर घोटाले में रेलवे के एक अधिकारी बी के अग्रवाल पर केस चलाने की इजाजत के लिए रेलवे बोर्ड के प्रिंसपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विजिलेंस को चिट्ठी लिखी थी। तीन महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक बी के अग्रवाल के खिलाफ केस चलाने की अनुमति रेलवे ने नहीं दी गई है। इससे अब यह साफ हो गया है कि लालू पर कार्रवाई का मामला पूरी तरह से फिक्स है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से रेलवे टेंडर घोटाले में ढिलाई बरती जा रही है उसके बाद अब कोई संदेह नहीं रह गया है।