भारत-जापान के बीच कई समझौते, PM बोले- बुलेट ट्रेन बनेगी न्यू इंडिया की लाइफलाइन
14 Sep 2017
भारत को दिखाए गए बुलेट ट्रेन के सपने का आज पहला कदम साकार होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिवसीय दौरे पर आए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे के साथ बुलेट ट्रेन का शिलान्यास किया। इसके बाद पीएम मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि भारत निर्माण के लिए बुलेट ट्रेन लाइफलाइन साबित होगी। जापान भारत में ज्यादा निवेश करने वाला तीसरा बड़ा देश है। पीएम ने कहा कि दोनों देशों में जो भी समझौते होंगे 2016-17 में जापान ने भारत में 4.7 बिलियन डॉलर का निवेश किया, जो कि पिछले साल की तुलना में 80 फीसदी ज्यादा है।भारत और जापान ने द्विपक्षीय मुलाकात में रक्षा, परिवहन समेत कई क्षेत्रों में कई समझौते किए हैं। पीएम ने कहा कि आने वाले समय में भारत में रहने वाले जापानी लोगों की संख्या बढ़ेगी। पीएम ने कहा कि पहले से ही दोनों देशों के बीच वीजा नियम बेहतर हैं। अब हमने जापान पोस्ट और इंडिया पोस्ट की मदद से दोनों तरह के फूड मंगवाने की सुविधा शुरू करने जा रहे हैं कूल बॉक्स की शुरुआत होगी, जिससे की भारत में ज्यादा से ज्यादा रेस्टोरेंट खुल सकेंगे और यहां रह रहे जापानी नागरिक अपनी पसंदीदा डिश का ऑर्डर दे सकेंगे। इस बीच पीएम मोदी ने अपील की और कहा कि जापानी भारत में अपने रेस्टोरेंट खोलें। शिलान्यास के बाद पीएम मोदी और शिंजो अबे दांडी कुटीर संग्रहालय पहुंचे। गांधी जी के जीवन को समर्पित संग्रहालय में चीजों को मॉर्डन रूप दिया गया है। 320 किलोमीटर प्रति रफ्तार से दौड़ने की क्षमता रखने वाली बुलेट की नींव गुजरात के अहमदाबाद में रखी गई, जहां सीएम रुपानी समेत रेल मंत्री पीयूष गोयल और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। भाषण की शुरुअात पीएम मोदी ने जापान को शुक्रिया करके की। उन्होंने कहा कि जापान की तकनीक देश को रफ्तार से बढ़ने में मदद करेगी और बुलेट ट्रेन का सपना साल 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। पीएम ने कहा कि ये प्रोजेक्ट भारत-जापान के मजबूत रिश्तों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।88 करोड़ का कर्ज सिर्फ 0.1 फीसदी ब्याज दर पर दिया गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने कहा कि उनके राज्य को चुना गया ये बहुत गर्व की बात है। गांधी जी के साबरमती आश्रम से इस ट्रेन की शुरुआत होगी ये एक बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि जापान से अच्छे रिश्ते हैं, जिसके लिए बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट ने अहम भूमिका निभाई है। मुंबई से अहमदाबाद जाने के लिए हवाई जहाज का किराया 4 हजार रुपये है, जबकि बुलेट ट्रेन में किराया 3 हजार रुपये लगेंगे। मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन की बुनियाद के करीब 10 हजार लोग गवाह बनने जा रहे हैं। आयोजन के लिये गुजरात के साबरमती साबरमती रेलवे स्टेडियम को दुलहन की तरह सजाया गया।




चर्चित वीडियो
NEW LATEST NEWS